
डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस (Police) ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था. पुलिस का कहना है कि यह आतंकी रैकेट प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और अंसार गजवत-उल-हिंद (Ansar Ghazwat-ul-Hind) से जुड़ा हुआ था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच के दौरान श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल और शोपियां में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इसी तरह, फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की मदद से और सहारनपुर में यूपी पुलिस के साथ मिलकर भी छापेमारी की गई. इन तलाशियों के दौरान आतंकवाद से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, गोला-बारूद और IED बनाने की सामग्री बरामद हुई. जांच में यह पता चला कि इस मॉड्यूल से व्हाइट-कॉलर वाले लोग भी जुड़े थे, जिसमें स्टूडेंट्स और विदेशी हैंडलरों के संपर्क में रहने वाले लोग शामिल हैं.
सात आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान अहम हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह भी बताया कि इस मॉड्यूल से जुड़े फंड के सोर्स की जांच तेजी से चल रही है. सभी वित्तीय लिंक और बाहरी सहयोग की जानकारी एक-एक करके जुटाई जा रही है और उन्हें समय रहते नष्ट किया जाएगा. फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुबह से फतेहपुर तगा गांव स्थित एक घर में छापेमारी की और 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक जब्त किया. यह गांव धौज से लगभग 4 किलोमीटर दूर है. घर को डॉ. मुजाम्मिल ने एक मौलाना से किराए पर लिया था, जिसे पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved