img-fluid

बारिश के कारण घर गिरने से 4 बच्चों समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

August 04, 2021


जयपुर। बुधवार को लगातार बारिश (Rain) के बाद बूंदी जिले के केशोरईपाटन कस्बे में एक घर गिरने (House collapsed) से चार बच्चों ( 4 children), दो महिलाओं (2 women) और एक पुरुष (1 man) सहित एक परिवार (Family) के सात सदस्यों (7 people) की मौत हो गई (Died) । शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और मोर्चरी में रखवा दिया गया है।


अधिकारियों ने बताया कि नाव घाट के पास टीले से मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा कुछ साल पहले चंबल के तट पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी।
लगातार बारिश के कारण सुरक्षा दीवार टूट कर घर पर गिर गई। घटना बुधवार दोपहर 2.30 बजे की है। नाव घाट के समीप रहने वाले दो भाइयों महावीर व महेंद्र केवट का परिवार अचानक मकान गिरने से मलबे में दब गया।
हादसे में महावीर की पत्नी मीरा (40), महावीर की पुत्री तमन्ना (9), सुखलाल के पुत्र महेंद्र (35), महेंद्र की पत्नी अनीता (32), महेंद्र की पुत्री दीपिका (7), कान्हा (5) महेंद्र के पुत्र खुशी (10) की मृत्यु हो गई। घर से बाहर रहने के कारण महावीर मौत के चंगुल में फंसने से बच गए।

घटना के वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे। गिरने की आवाज सुनकर महावीर तुरंत घर से बाहर आ गए। उन्होंने बेटी तमन्ना और पत्नी मीरा को भी बाहर निकाला। लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। हालांकि उनकी पत्नी को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महावीर का पुत्र सुरेश अपने नाना-नानी के घर गया था और इसलिए वह बच गया है।
पुलिस उपाधीक्षक नीतिराज सिंह ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। एसडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा बचाव दल शवों को बाहर निकालने के लिए एक संयुक्त अभियान में लगे हुए है।

Share:

  • 9 वर्षीय बच्ची से बलात्कार, हत्या मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान

    Wed Aug 4 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes) ने दिल्ली के नांगल राया इलाके में नौ साल की एक बच्ची (9-year-old girl) के साथ बलात्कार और हत्या (Rape, murder) के संबंध में ट्विटर पर रिपोर्ट की गई घटना का संज्ञान (Cognizance)लिया है। आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदर की अध्यक्षता वाली टीम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved