रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,664 नए मामले सामने आये हैं जबकि एक दिन में 11,475 लोग ठीक हुए हैं और 129 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग (health Department) के बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 466 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग से 288 मरीज सामने आएं है।राजनांदगांव से 222, बालोद से 352, बेमेतरा से 100 , कबीरधाम से 223, धमतरी से 183, बलौदा बाजार से 343, महासमुंद से 234, गरियाबंद से 158, बिलासपुर से 367, रायगढ़ से 617, कोरबा से 370, जांजगीर चापा से 489, मुंगेली से 200, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 169, सरगुजा से 432, कोरिया से 412, सूरजपुर से 520, बलरामपुर से 434, जशपुर से 360, बस्तर से 235, कोंडागाँव से 55, दंतेवाड़ा से 91, सुकमा से 40, कांकेर से 226, नारायणपुर से 45, बीजापुर से 30 और अन्य राज्यों से 3 मरीजों की पहचान हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved