
बेंगलुरु। सोशल मीडिया (Social Media) के दौरान में अधिकांश लोग फेक न्यूज (Fake News) का शिकार बन जाते हैं। तथ्यहीन खबरों की बिना पड़ताल किए उनपर भरोसा कर लेते हैं। उन्होंने दूसरों को फॉरवार्ड या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करने से भी नहीं चूकते हैं। इस सबके बीच ‘मिस-इन्फॉर्मेशन एंड फेक न्यूज़ (निषेध) विधेयक, 2025’ (‘Mis-information and Fake News (Prohibition) Bill, 2025’) ने देशभर में बहस को जन्म दे दिया है। यह विधेयक न केवल फेक न्यूज को रोकने के लिए कठोर सजाओं का प्रावधान करता है, बल्कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ विचार या सनातन प्रतीकों के अपमान को भी फेक न्यूज की श्रेणी में रखता है।
कर्नाटक की सररकार (Karnataka government) के द्वारा लाए गए इस विधेयक के मुताबिक, दोषी पाए जाने पर सात साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है। सोशल मीडिया यूजर के द्वारा फेक न्यूज पोस्ट करने की स्थिति में उसे दोषी पाए जाने पर यह सजा हो सकती है।
विधेयक में इस बात का प्रावधान है कि फेक न्यूज की पहचान एक अथॉरिटी करेगी, जिसमें कन्नड़ और संस्कृति मंत्री अध्यक्ष होंगे। इसके साथ दो विधायक, दो सोशल मीडिया प्रतिनिधि और एक वरिष्ठ अधिकारी सदस्य होंगे। यह अथॉरिटी तय करेगी कि सोशल मीडिया पर केवल वे विषय पोस्ट हों जो प्रामाणिक शोध पर आधारित हों, विशेषकर विज्ञान, इतिहास, धर्म, दर्शन और साहित्य से जुड़े विषयों पर।
कौन से विषय माने जाएंगे फेक न्यूज?
विधेयक में फेक न्यूज की परिभाषा बेहद व्यापक स्तर पर की गई है। इसके मुताबिक, जानबूझकर या लापरवाही से झूठी जानकारी देने के इरादे से पोस्ट किए गए खबर या जानकारी को फेक न्यूज माना जाएगा। वीडियो या ऑडियो को गलत इरादे से एडिट कर पोस्ट करने के प्रयास को भी फेक न्यूज माना जाएगा। महिलाओं की गरिमा का अपमान, एंटी-फेमिनिज्म विचार और सनातन प्रतीकों का अनादर करने पर भी सजा होगी।
हालांकि, विधेयक कहता है कि व्यंग्य, कला, हास्य, धार्मिक प्रवचन या राय फेक न्यूज की परिभाषा से बाहर हैं, लेकिन कलात्मक अभिव्यक्ति की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं दी गई है।
कानून की संवैधानिक वैधता पर सवाल
यह विधेयक बॉम्बे हाईकोर्ट के उस निर्णय के भी विपरीत जाता है जिसमें कोर्ट ने IT नियमों के तहत केंद्र सरकार द्वारा फैक्ट चेक यूनिट को असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सरकार द्वारा एकतरफा रूप से फेक न्यूज की पहचान करना न्यायिक निगरानी के बिना असंवैधानिक है।
न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने जनवरी 2024 में केंद्र सरकार की फेक न्यूज की परिभाषा को अस्पष्ट और अतिव्यापक बताया था, जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ठंडा प्रभाव पड़ता है।
श्रेया सिंघल बनाम भारत सरकार (2013) पर दिए ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने IT अधिनियम की धारा 66A को रद्द करते हुए कहा था, “एक व्यक्ति सरकारी या सामाजिक विषयों पर अपने विचार रख सकता है, जो कुछ लोगों को असहज या आपत्तिजनक लग सकता है, लेकिन यह ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के अंतर्गत आता है।”
मंत्री और विधायक मिलकर तय करेंगे कि कौन सी सामग्री फेक न्यूज है। इससे सरकार द्वारा आलोचना को दबाने का खतरा बढ़ सकता है। व्यंग्य और राय को फेक न्यूज से अलग तो बताया गया है पर इसकी परिभाषा न होने से मनमाने निर्णय लिए जा सकते हैं। सरकार द्वारा मनोनीत कमेटी को ही जांच, निर्णय और सजा तय करने की शक्ति दी गई है — जो संवैधानिक संतुलन को प्रभावित करता है। नए कानून में अपराधियों को पूर्व-जमानत का अधिकार नहीं मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved