जबलपुर।जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम (Municipal Corporation by District Administration) एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से मदन महल पहाड़ी के सभी अतिक्रमणों को खाली कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को 70 अवैध मकानों (illegal houses) को वहां से हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी दिव्या अवस्थी ने जानकारी दी कि कब्जा खाली कराने के साथ-साथ पहाड़ी को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्यवाही करते हुए अवैध बने मकानों को तोड़ने और उन्हें तेवर में विस्थापित करने की कार्यवाही भी एक साथ की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मदन महल पहाड़ी के 70 अवैध खाली मकानों को नगर निगम की टीम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में तोड़ने की कार्यवाही की गयी। सर्वे में कुल 1023 अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं जिनमें से 292 अतिक्रमणकारियों को मदन महल पहाड़ी से हटाया गया है और उन्हें तेवर में शिफ्ट किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved