img-fluid

70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव को 31 की शिवांगी से हुआ प्यार?

December 20, 2024

मुंबई। एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) का 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) के साथ काफी समय से नाम जुड़ रहा है। यह सब तब शुरू हुआ जब शिवांगी ने 70 साल के गोविंद के साथ फोटो शेयर कर लिखा था कि प्यार में कोई उम्र नहीं होती और ना ही कोई लिमिट। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सभी को लगा कि दोनों डेट कर रहे हैं। अब गोविंद ने इन खबरों पर अपनी बात रखी है।

उन्होंने फोटो को रीशेयर कर बताया कि उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी सुधा नामदियो उनकी लाइफ हैं और वह उनके अलावा किसी को प्यार नहीं करते हैं।



रियल लाइफ लव नहीं रील है
गोविंद ने लिखा, ‘ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाम। एक फिल्म है गौरीशंकर गोहारगंद वाले की जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है। इसमें एक बूढ़े आदमी को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। पर्सनली मुझे किसी और से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो मुमकिन नहीं है।’


मेरी पत्नी ही मेरी जिंदगी
एक्टर ने आगे लिखा, ‘मेरी सुधा, मेरी जिंदगी की सांस है। जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी अगर कुछ इधर-उधर किया तो। फिर चाहे जो कुछ हो जाए या सच मिल जाए।’

इससे पहले शिवांगी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये किरदार उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी से काफी अलग है। उन्हें इस रोल के लिए मेंटली तैयार होना पड़ा। वह डायरेक्टर, राइटर के साथ बैठकर समझती थीं।

गोविंद के बारे में बता दें कि वह कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते दिखे हैं। वह सत्या, सिंघम, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनके काम को काफी पसंद भी किया जाता है।

Share:

  • ओम बिरला ने धक्का-मुक्की की घटना के बाद दिया सख्‍त निर्देश, संसद के गेट पर प्रदर्शन करने लगाई रोक

    Fri Dec 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) ने गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना के बाद निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद और सांसदों का समूह संसद (Parliament) के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन नहीं कर सकते। सूत्रों ने यह जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved