मंदसौर । कोरोना काल में रबी विपणन खरीदी (Rabi Marketing Purchased) का कार्य जिला आपूर्ति विभाग (District Supply Department), विपणन विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के विशेष प्रयास से रबी की फसल गेहूं, चना की अच्छी खरीदी की गई है।
जिले के 13588 किसानों से 11 मई तक 72425 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। अब तक 1408 टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। 143 करोड़ की राशि का गेहूं खरीदा गया। जिसमें से 127 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved