img-fluid

गंदे पानी की 750 शिकायतें, खोदी सड़कें

July 01, 2025

  • निगम अफसरों का दावा- 550 शिकायतों का निराकरण, 200 पेंडिंग, ड्रेनेज विभाग ने कई जगह चल रहे काम बारिश के चलते बंद कराए

इन्दौर। जून माह में बारिश और अन्य कारणों के चलते कई इलाकों में बड़े पैमाने पर गंदे पानी की शिकायतें आईं और मेयर हेल्पलाइन पर शिकायतों का आंकड़ा 750 तक पहुंच गया था। इसके बाद निगम की टीमों ने सडक़ें खोदकर लाइनों के सुधार कार्य शुरू कराए ंऔर अब अफसरों का दावा है कि शिकायतें कम हुई हैं और आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है। ,बारिश के चलते कई स्थानों पर पहले से कराए गए कामों और कई अन्य कारणों के चलते लोगों के घरों में नर्मदा का गंदा पानी आने की शिकायतें बड़े पैमाने पर शुरू हुई थीं। इनमें मध्य क्षेत्र के सर्वाधिक इलाके शामिल हैं, जहां सुबह-सुबह नलों में गंदा पानी आता है। सीएम और मेयर हेल्पलाइन पर शिकायतों का आंकड़ा बढऩे लगा तो निगम झोनलों पर तैनात टीमों को काम पर लगाया गया।

नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कई क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइनों के लिए चल रहे कार्यों और पूर्व से की गई खुदाई के चलते यह समस्या बढ़ी थी और अब कई वार्डों में इसका निराकरण कर दिया गया है। गंदे पानी की शिकायतों के निराकरण के लिए टीमें सुबह-सुबह वार्डों में पहुंची हैं और नर्मदा सप्लाय के दौरान सीवरेज लाइनों और ड्रेनेज लाइनों को चेक किया जाता है और उसके बाद जिन क्षेत्रों में गंदा पानी आ रहा है, वहां खुदाई कर लाइनें चेक की जाती हैं, ताकि पूरी स्थिति सामने आ सके। उनका दावा है कि 550 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया गया और 200 शिकायतों पर काम चल रहा है।


बारिश के चलते 50 ड्रेनेज लाइनों के बड़े कार्य बंद कराए
नगर निगम अधिकारी विवेशजैन के मुताबिक शहर में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर ड्रेनेज लाइनें बदलने और उससे संबंधित कार्य चल रहे थे, लेकिन बारिश के चलते 50 से ज्यादा स्थानों पर चल रहे कार्य अस्थायी तौर पर बंद कराए गए हैं। इनमें कई कार्य ऐसे थे, जहां ड्रेनेज की नई लाइनें बिछाने के कार्य होना हैं और उसमें दो से तीन माह तक कार्य चलना था। मध्य क्षेत्र के ऐसे दर्जनों इलाके हैं, जहां कार्य चल रहे थे।

Share:

  • 48 किलोमीटर के फोरलेन ग्रीन फील्ड का 70 फीसदी हिस्सा इंदौर जिले में बनेगा, 90 सामान्य सडक़ों की चौड़ाई भी लोक निर्माण विभाग ने दोगुनी कर दी

    Tue Jul 1 , 2025
    20 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रशासन अब करेगा शुरू, पानोड़ बायपास से कम्पेल मार्ग भी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के रूप में हुआ अपग्रेड, आवागमन में मिलेगी राहत इंदौर। एक तरफ जहां इंदौर-उज्जैन फोरलेन को सिक्स लेन का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ इंदौर एयरपोर्ट से चिंतामण गणेश तक 48 किलोमीटर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved