
उज्जैन। नागझिरी स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में आज होमगार्ड नागरिक सुरक्षा तथा एसडीआरएफ 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आकर्षक परेड निकली। परेड की सलामी लेने के लिए संभागायुक्त पहुँचे। इस दौरान प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि आज होमगार्ड का 75वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियाँ नागझिरी स्थित कार्यालय परिसर में एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी। आज सुबह ठीक 9 बजे समारोह की शुरुआत हुई। मुख्य आयोजन जिला होमगार्ड कार्यालय नागझिरी देवास रोड पर रखा गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved