img-fluid

एक-एक कर गिरते गए मालगाड़ी के 8 डिब्बे, दिल्ली में सराय रोहिल्ला के पास बड़ा हादसा

February 17, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी के 7 से 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ है. DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है, ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा, बचाव अभियान जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे. ट्रेन का नाम BHPL सीडीजी लोड है जो बॉम्बे से चंडीगढ़ जा रही थी. अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के आसपास कई लोग थे, ऐसे में किसी के दबे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.


अधिकारियों ने कहा है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बचाव कार्य के लिए रेलवे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. ‘लोहे की चादर के रोल मालगाड़ी में लदे हुए थे. ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.’

गनीमत यह रही कि यह एक मालगाड़ी थी. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मौके पर रेलवे टीम व फायर ब्रिगेड तैनात है. अब तक की जानकारी के अनुसार आज सुबह 11.42 पर दमकल विभाग को सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओवर के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई है.

Share:

  • 'दंगल' की छोटी बबीता फोगाट का निधन, दवाई के रिएक्शन से हुई थी गंभीर बीमारी

    Sat Feb 17 , 2024
    मुंबई: फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में बबीता फोगाट (Babita Phogat) के बचपन का किरदार निभाने वाली लड़की (Girl) सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का निधन (Death) हो गया. वह महज 19 साल की थीं. उनके पूरे शरीर में लिक्विड जमा हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved