मुंबई। मार्च महीने में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म, जमीन से जुड़ी कहानियों के दीवानों के लिए धकड़पुर गांव की कहानी, इतिहास के पन्नों (Pages of History) में लिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) की दास्तान आदि देखने को मिलेगी।
दुपहिया
गजराज राव, रेणुका शहाणे, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा की वेब सीरीज ‘दुपहिया’ OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज होगी।
इमरजेंसी
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और दिवंगत सतीश कौशिक हैं।
बी हैप्पी
अभिषेक बच्चन की इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च के दिन OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह फिल्म सिंगल फादर और बेटी की बॉन्डिंग पर आधारित है।
नादानियां
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 7 मार्च को रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन शौना गौतम ने किया है।
ये फिल्में भी ओटीटी पर होंगी रिलीज
सोनू सूद की ‘फतेह’, शाहिद कपूर की ‘देवा’ और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी इस महीने ओटीटी पर रिलीज होगी। ‘फतेह’ होली के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। ‘देवा’ मार्च में OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर दस्तक दे सकती है। वहीं ‘आजाद’ को मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते में Netflix पर रिलीज किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved