
बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुर जिले (Tumkur district of Karnataka) में पावागड़ा के पास बस (Bus) के पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें कुछ छात्र भी शामिल है. तुमकुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण यह हादसा हुआ, बस में 60 के करीब यात्री सवार थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 घायलों में से 8 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.,मरने वाले और घायलों में कुछ छात्र भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved