img-fluid

इंदौर जिले में अभी तक 8 लाख वैक्सीनेशन

May 11, 2021

 


1 लाख 42 हजार फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर सहित साढ़े 6 लाख आम जनता को लगाए टीके
इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा पिछले पांच माह से किए जा रहे वैक्सीनेशन में अभी तक 8 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 68 हजार 781 फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker)  और 73 हजार 888 हेल्थ वर्कर सहित अन्य टीके आम जनता को लगाए गए हैं।  स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) की रिपोर्ट मुताबिक 16 जनवरी से लेकर 8 मई तक कुल 4173 हेल्थ केयर वर्कर्स (Health Care Worker) को प्रथम डोज तथा 32 हजार 152 हेल्थ वर्करों ( Health Worker) को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 43 हजार 865 फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Worker) को प्रथम डोज तथा 24 हजार 916 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज लगाया गया है। इसी प्रकार 45 से 56 वर्ष उम्र वाले 3 लाख 94 हजार 76 लोगों को प्रथम डोज तथा इसी उम्र के 43 हजार 317 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका हैं। 60 प्लस वालों वाले कुल 2 लाख 28 हजार 395 लोगों को प्रथम डोज तथा इसी उम्र के 64 हजार 965 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। 18 से 44 वर्ष वाले कुल 2905 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है। इंदौर जिले में हुए कुल 7 लाख 91 हजार 900 वैक्सीनेशन (Vaccination)  में देपालपुर तहसील में 42 हजार 725, हातोद में 40 हजार 242, मानपुर में 39 हजार 45 टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व आम जनता भी शामिल है।


सांवेर में 38 हजार से अधिक लोगों को लगाए टीके
सांवेर तहसील के कुल 32 टीकाकरण केंद्रों पर अभी तक 38 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा ग्राम सिमरोल के केंद्र पर 1337 तथा दूसरे नंबर पर शिप्रा का टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) है, जहां 1308 टीके लगाए गए हैं। प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार क्षेत्र के खलखला में अभी तक कुल 971, कछालिया में 1158, कदवाली बुजुर्ग में 1062, काकरिया बोरिया टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) पर 908,कुड़ाना में 63, शिप्रा में 1308, खजूरिया में 552, गुरान में 1318, चंद्रावतीगंज में 1110, चित्तौड़ा में 1121 तथा टोड़ी के टीकाकरण केंद्र पर 802 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार डकाच्या के टीकाकरण केंद्र पर 1148, धरमपुरी में 981, पंचकूला में 1090, पलासिया में 755, पाल कांकरिया में 799, पालिया में 840, पोटलोद में 877, बरलाई जागीर में 762, बारोली में 610, मगरखेड़ा में 834, भांग्या में 674, कोरिया में 617, महाराजगंजखेड़ा में 1155, मांगलिया सडक़ में 1626, माता बरोड़ी में 726, मुरादपुरा में 427, सहाड़ा में 623, सांवेर सेंटर में 917,सिमरोल में 1337 तथा सोलसिंदा के टीकाकरण केंद्र (Vaccination center)पर अभी तक 946 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार अन्य केंद्रों पर सैकड़ों लोगों को टीके लगाए गए हैं, जिसे मिलाकर अभी तक का टीकाकरण का कुल आंकड़ा 38 हजार पार हो गया है।
शहरी क्षेत्र के पांच झोन में साढ़े 4 लाख से अधिक टीके लगे
शहरी क्षेत्र (Urban Area) के 5 जोन में 5 लाख 52 हजार 997 लोगों को टीके लगाए गए हैं। जिनको टीके लगे हैं, उनमें हुकमचंद जोन में 74 हजार 85, मल्हारगंज जोन में 1 लाख 67 हजार 469, नंदानगर जोन में 1 लाख 10 हजार 723 तथा संयोगितागंज झोन में 12 हजार 954 लोगों को टीके लगाए गए।

Share:

  • CWC बैठक में मोदी सरकार की आलोचना पर JP Nadda का पलटवार, Sonia Gandhi को लिखी चिट्ठी

    Tue May 11 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC Meeting) की बैठक में पास किए गए प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पलटवार किया है और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने बिना नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved