img-fluid

तमिलनाडु में सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी एक कार गहरे गड्ढे में गिर जाने से 8 लोगों की मौत

December 24, 2022


चेन्नई । तमिलनाडु में (In Tamilnadu) सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी (Carrying Sabarimala Pilgrims) एक कार गहरे गड्ढे में गिर जाने से (A Car Falls into Deep Gorge) 8 लोगों की मौत हो गई (8 People Died) और दो लोग घायल हो गए (Two People were Injured) ।


ये घटना तमिलनाडु के थेनी जिले की है। बताया जा रहा है कि गड्ढा करीब 40 फीट गहरा है। जहां घटना हुई वह जगह केरल सीमा के करीब है। तमिल नाडु के अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले दस अयप्पा भक्त सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने के बाद अपने घर जा रहे थे। तभी उनकी कार शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थेनी के जिलाधिकारी केवी मुरलीधरन ने कहा, “थेनी जिले के कुमुली पहाड़ी दर्रे में 40 फुट गहरे गड्ढे में एक कार के गिर जाने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बचाए गए दो लोगों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

10 यात्रियों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य यात्री की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार मातृभूमि की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को संदेह है कि भारी धुंध दुर्घटना का कारण हो सकती है। कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन को बीच में टक्कर मार दी।

वर्तमान में हजारों तीर्थयात्री प्रतिदिन केरल में भगवान सबरीमाला मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। सबरीमाला मंदिर वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के मौसम के साथ अपने चरम समय पर है। पीक सीजन के दौरान हर साल सबरीमाला में एक से डेढ़ करोड़ लोग दर्शन करते हैं।

Share:

  • MP में फिर बढ़े सांची दूध के दाम

    Sat Dec 24 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश स्टेट डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन भोपाल (Bhopal) ने सांची दूध (sanchi milk) के दाम दो रुपए बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ी हुई दरें 25 दिसंबर से लागू होगी। बता दें पिछली बार 20 अक्टूबर को दूध के दाम बढ़ाए गए थे। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित (Bhopal Cooperative Milk Union Limited) के मुख्य कार्यपलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved