मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स से अक्सर दिलचस्प बातें करते हैं। वो उन लोगों से उनके जीवन के पहलुओं के बारे में पूछते हैं। साथ ही, अपने अनुभवों को भी शेयर करते हैं। अब केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे वो एक छोटे से कमरे में आठ लोगों के साथ रहते थे। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे उन्हें जमीन पर सोना पड़ता था।
कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ को याद आए अपनी स्ट्रगल के दिन
लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट कृष्णा से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वो क्या करते हैं। इसपर कृष्णा ने जवाब दिया कि वो महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णा ने बाताया कि कैसे पुणे में वो एक कमरे में 8 लोगों के साथ रहते हैं। कृष्णा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन को अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ गई। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त था जब वो भी एक कमरे में आठ लोगों के साथ रहते थे।
इसके बाद, अमिताभ ने कहा कि उस स्ट्रगल में भी मजा आता था। उन्होंने कहा, “बहुत मजा आता था। थे हमलोग 8, पलंग थे दो। जमीन पर सोना पड़ता था। आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, बिस्तर पर रहेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved