काबुल। अफगानिस्तान (Afghani Airport) के उत्तरी बल्ख प्रांत में सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में आठ आतंकवादियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह जानकारी उत्तरी क्षेत्र के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बुधवार को दी।
दरअसल आतंकवादी (Terrorist) मंगलवार दोपहर को जिले के चक ए शिरामद इलाके में सुरक्षाबलों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। उसी दौरान लड़ाकू विमानों ने इन पर हमला कर दिया। इस हमले में आठ आतंकवादियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और नौ घायल हो गए।
अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों (Terrorist) के सफाये के लिए सुरक्षाबल इसी तरह से अभियान चलाते रहेंगे। हालांकि तालिबान की ओर से इस घटना से संबंधित कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved