img-fluid

80 साल पहले खुदाई में निकला था रहस्यमयी शिव मंदिर, अब धराली त्रासदी में दोबारा समाया

August 06, 2025
उत्तरकाशी: धराली (Dharali) में आई आपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. खीरगंगा (Kheerganga) से आए मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई. 100 लोग अभी भी लापता हैं. हालांकि, 130 लोगों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. अभी भी सेना, ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर हर्षिल के धराली गांव में रहने वाले लोगों को बचाने में जुटे हैं. इस त्रासदी में घर, होटलों और दुकानों से लेकर एक मंदिर भी मलबे में दब गया है. इस ऐतिहासिक मंदिर (Historical Temple) का नाम कल्प केदार (Kalp Kedar) है, जिसकी कहानी काफी दिलचस्प है.
स्थानीय लोगों का दावा है कि यह मंदिर बेहद प्राचीन है. इस मंदिर का वास्तु शिल्प केदारनाथ धाम से मिलता जुलता है. इसलिए इसका नाम कल्प केदार है. लोगों का कहना है कि जिस तरह केदारनाथ धाम के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर वर्षों बर्फ में दबा रहा उसी तरह कल्प केदार मंदिर भी किसी आपदा की वजह से जमीन में दबा रहा था.

कुछ लोग तो इसे महाभारत काल से भी जोड़ते हैं लेकिन अग्निबाण इसकी पुष्टि नहीं करता. लोगों का कहना है कि इस प्राचीन मंदिर में दर्शन-पूजन 19वीं सदी से होने लगा. ऐसा दावा है कि 1945 में बहाव कम होने पर लोगों ने खीर गंगा के किनारे मंदिर के शिखर जैसी संरचना को देखा तो जगह की खुदाई की गई. कई फुट जमीन की खुदाई के बाद एक प्राचीन शिव मंदिर निकला जिसकी बनावट केदारनाथ मंदिर जैसी थी.
स्थानीय लोगों का दावा है कि पहले भी खीर गंगा ने मंदिर को अपनी चपेट में लिया था. साल 1945 में खुदाई के बाद मंदिर के निकलने के बाद पूजा शुरू हुई थी. खुदाई के बाद भी मंदिर धरातल से नीचे ही था. श्रद्धालु नीचे जाकर मंदिर में पूजा-पाठ करते थे. लोगों का कहना है कि मंदिर के गर्भगृह में जहां शिवलिंग स्थापित वहां अक्सर खीरगंगा का जल आ जाता था. लोगों ने मंदिर में जाने के लिए मिट्टी निकालकर रास्ता बनाया था जो एकबार फिर मलबे में दब गया है.
यदि धराली के प्राचीन मंदिरों की बात करें तो सन 1816 में गंगा भागीरथी के उद्गम की खोज में निकले अंग्रेज यात्री जेम्स विलियम फ्रेजर ने अपने वृत्तांत में इनका जिक्र किया है. जेम्स विलियम फ्रेजर ने धराली के मंदिरों में विश्राम करने का जिक्र किया है. इसके बाद सन 1869 में गोमुख तक पहुंचे अंग्रेज फोटोग्राफर और खोजकर्ता सैमुअल ब्राउन ने धराली में तीन प्राचीन मंदिरों की तस्वीरें भी ली थीं, जो पुरातत्व विभाग के पास सुरक्षित हैं.

Share:

  • भारत को मृत अर्थव्यवस्था बताने वाले ट्रंप की कंपनी ने ही खोली उनके दावों की पोल

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने हाल ही में भारत (India) को एक डेड इकोनॉमी (Dead Economy) (मृत अर्थव्यवस्था) कहा था, लेकिन उनके परिवार के नियंत्रण वाले बिजनेस ग्रुप “द ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन” (Business Group “The Trump Organization”) ने उनके ही दावों की पोल खोल दी है। इस कंपनी के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved