
अजमेर । अजमेर शरीफ दरगाह में (In Ajmer Sharif Dargah) हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स (814th Urs of Hazrat Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) की रौनक पूरे शबाब पर है (Is in full Swing) । दरगाह परिसर और आसपास के इलाकों में सूफियाना कलाम की गूंज सुनाई दे रही है।
देश-विदेश से आए जायरीन मजार शरीफ पर मखमली चादरें और गुलाब के फूल पेश कर अमन-चैन की दुआएं मांग रहे हैं। आज जुमे की नमाज के चलते दरगाह में उमड़ने वाली विशेष भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दरगाह परिसर, कायड़ विश्राम स्थली और आसपास के क्षेत्रों में जायरीनों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।
आज शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई । यह चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा शाम करीब 5 बजे पेश की गई । इस दौरान बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा गया । शनिवार को कुल की रस्म अदा की जाएगी, जिसके बाद जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा और इसी के साथ 814वें उर्स का समापन होगा।
दरगाह परिसर में जियारत के लिए लंबी कतारें लगी हैं। जन्नती दरवाजा, मजार शरीफ और कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीनों की भारी भीड़ देखी जा रही है। उर्स के दौरान छह दिनों तक जन्नती दरवाजा खोला जाता है, जहां श्रद्धालु बड़ी अकीदत के साथ हाजिरी लगाते हैं। पूरे शहर में रूहानियत का माहौल है। दरगाह से उठती इबादतों की आवाज, गुलाब की खुशबू और सूफियाना कलाम अजमेर को आध्यात्मिक रंग में रंगे हुए है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved