मुंबई। हिंदी फिल्मों के महानायक एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 83 साल की उम्र में भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं। अपने टीवी शो (KBC) ‘ कौन बनेगा करोड़पति’, विज्ञापनों (ADVT) और फिल्मों की शूटिंग के अलावा एक्टर के पास कई इवेंट्स हैं जिनमें वो शामिल होते हैं। इस उम्र में उनकी मेहनत प्रेरणादायक है। लेकिन अब एक्टर के हाल के ब्लॉग में एक्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि अब उनका शरीर आराम मांग रहा है।
अमिताभ का शरीर अब आराम मांग रहा है
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “कभी-कभी, शरीर आपके स्वभाव पर हावी हो जाता है और एक आदेश देता है- आराम करो। इसलिए मैंने हार मान ली और वही किया जो शरीर चाहता था। और फिर इसने, शरीर ने, मुझे बताया कि सबसे ऊपर कौन है-शरीर !!”
तबीयत को लेकर परेशान हुए फैंस
अमिताभ के इस ब्लॉग के बाद उनके फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर परेशान हैं। एक्टर इस उम्र में भी काम कर रहे हैं जिससे उनका शरीर ज्यादा थक रहा है। लेकिन इसके बावजूद एक्टर हर रविवार को अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आते हैं। कभी कुछ कुछ देकर फैंस का शुक्रियादा करते हैं। अमिताभ करीब पिछले 50 सालों से लगातार ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं। उन्हें हर उम्र के लोगों ने पसंद किया है। ऐसे में एक्टर की तबीयत को लेकर फैंस का परेशान होना स्वाभाविक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved