img-fluid

83 साल के अमिताभ बच्चन का अब शरीर दे रहा है जवाब, खुद किया खुलासा

December 12, 2025

मुंबई। 83 की उम्र में भी लगातार काम करना कोई आसान बात नहीं है. इस काम के लिए महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की काफी सराहना की जाती है. वे अभी तक एक्टिव हैं और पूरी लगन से काम कर रहे हैं. वे अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखते हैं और हल्का-फुल्का वर्कआउट करते हैं. लेकिन अब लगता है कि बिग बी (Big B) उम्र का असर होने लगा है. इसका जिक्र उन्होंने खुद किया है.

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे फेसबुक और ब्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखते हैं. उन्हें खुद से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी फैंस से शेयर करना बहुत पसंद है.

हाल ही में अमिताभ ने बताया कि उनका शेड्यूल इतना बिजी था कि उन्हें पूरी रात काम करना पड़ा अब वे सुबह के 5 बजे अपने ब्लॉग को अपडेट करने बैठे हैं. अचानक उन्हें याद आया कि फैंस उनके ब्लॉग का वेट कर रहे हैं. इसलिए उन्हें अपडेट करना जरूरी है. लेकिन हूं तो मैं इंसान ही, कभी भी भूल सकता हूं.



कई बार अमिताभ बच्चन अपनी पोस्ट के साथ इमोजी भी शेयर करते हैं. जिससे उनकी फीलिंग्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ दिनों से उनके दिमाग में हलचल है. उनका दिमाग और शरीर साथ नहीं दे रहे हैं. लेकिन लोगों का कहना है कि शो मस्ट गो ऑन. लेकिन इस उम्र में ये चुनौतियां कहीं न कहीं उन्हें परेशान करती हैं.

बता दें, इससे पहले बिग बी ने अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था- एक वीर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया. वो अपनी जगह से चला गया लेकिन अपने पीछे एक खामोशी छोड़ गया. अभिनेता ने लिखा- उनके चले जाने से आसपास की हवा खाली लग रही है. ये खालीपन ऐसा जो शायद कभी नहीं भर पाएगा.

अमिताभ बच्चन ने अभी तक उम्र में अपनी लाइफ में कई हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा है फिर वो चाहे फिल्म कुली वाला हादसा हो जिसमें उनकी आंतें फट गई थी, और डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था. या फिर रीढ़ की हड्डी में टीबी की समस्या. टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में बिग बी ने बताया था कि उनके लीवर का 75 प्रतिशत हिस्सा डेमेज हो चुका है. अब ऐसे में बिग बी के फैंस को उनके स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है.

Share:

  • RBI New Rules: लोन लिमिट पर बैंक अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, ग्राहकों की मंजूरी जरूरी

    Fri Dec 12 , 2025
    नई दिल्ली। बैंक और लोन ऐप (Banks and Loan apps) अब अपनी मर्जी से लोन की लिमिट को नहीं बढ़ा सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने स्पष्ट किया कि ग्राहक की लिखित मंजूरी के बाद ही लोन सीमा को बढ़ाया जा सकता है। बैंकों की लोन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved