img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 85 नये मामले, 236 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

August 14, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 85 नये मामले (85 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 236 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 071 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 141 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 2,967 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 85 पॉजिटिव और 2,882 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 13 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.8 रहा। नये मामलों में इंदौर में 36, भोपाल में 15, जबलपुर में 7, ग्वालियर में 6, सीहोर में 05, खरगोन में 04 तथा नरसिंहपुर, रायसेन, शिवपुरी और उज्जैन में 3-3 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 42 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,763 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 03 हजार 399 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,52,071 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,40,356 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 236 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1103 से घटकर 952 रह गई। हालांकि खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 22 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 13 अगस्त को शाम छह बजे तक 67 हजार 433 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 66 लाख, 62 हजार 922 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • स्वास्थ्य सेवा से अच्छा सेवा का कोई और माध्यम नहीं : केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

    Sun Aug 14 , 2022
    ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा (health care) से अच्छा सेवा का कोई और माध्यम नहीं (no other means of service) है। इसी सोच के साथ केन्द्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही हैं। खुशी की बात है आजादी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved