img-fluid

पार्षद पद के लिए अंतिम दिन 87 अभ्यर्थियों ने किए नाम निर्देशन पत्र दाखिल

June 19, 2022

गाडरवारा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 24 वार्ड में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन 18 जून को 65 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। विदित हो कि कल 17 जून तक 22 अभ्यर्थियो ने पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल किए थे इस तरह अभी तक कुल 87 नामांकन जमा हो चुके है। नामांकन जमा करने की शुरुआत से अंतिम दिन तक पार्षद पद हेतु नगर गाडरवारा के गांधी वार्ड से 3, राजेन्द्रबाबू से 4, इंद्रा वार्ड से 3, आजाद वार्ड से 3, महाराणा प्रताप से 8, कामथ वार्ड से 3, भामा वार्ड से 5, हनुमान वार्ड से 3, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से 3, सुभाष वार्ड से 3, शहीद भगत सिंह वार्ड से 4,माता वार्ड से 6, चावड़ी वार्ड से 2, राधावल्लभ वार्ड से 3, बीजासेन वार्ड से 2, राजीव वार्ड से 3, जवाहर वार्ड से 4, जगदीश वार्ड से 3, विवेकानंद वार्ड से 3, निरंजन वार्ड से 5 शिवाजी वार्ड से 4, शास्त्री वार्ड से 2, पटैल वार्ड से 4 एवं नरसिंह वार्ड से 4 अभ्यथियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। 20 जून को जमा नाम निर्देशन पत्रों को संवीक्षा की जाएगी।

Share:

  • भाजपा से एक और बागी ने ली कांग्रेस की सदस्यता..अंतिम दिन 228 नामांकन

    Sun Jun 19 , 2022
    नागदा। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को कुल 228 नामांकन फार्म जमा हुए। टिकट को लेकर चल रहे घमासान के बाद बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका लगा। पूर्व पार्षद विनिता शर्मा के पति कमल शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन की थी। शनिवार को उन्होंने वार्ड नंबर 22 से नामांकन दाखिल किया। शनिवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved