img-fluid

सस्‍ती चीनी के नाम पर व्‍यापारी से हड़पे 89 लाख, माल भी नहीं भेजा

December 14, 2025

साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सस्ते दाम पर चीनी (Sugar) बेचने के नाम पर वसुंधरा स्थित फर्म के निदेशक से महाराष्ट्र (Maharashtra) के फर्म संचालक समेत दो ने 89 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि उनसे दो करोड़ से अधिक रकम पर चीनी का सौदा किया गया। इसका भुगतान करने पर भी आरोपितों ने माल पूरा नहीं भेजा। आरोपित काल पर गाली-गलौज कर धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

दर्ज मुकदमे में दिल्ली छतरपुर निवासी विनीत कुमार ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-5 में जय शुगर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उनकी फर्म है, जो चीनी खरीदने-बेचने का काम करती है। अप्रैल माह में संदीप सनप निवासी पुणे कोल्हापुर महाराष्ट्र उनके आफिस में आकर मिला और सस्ते दाम पर चीनी दिलाने की बात कही। बाद भी वह कई बार ऑफिस आया और जीएसटी समेत 36 रुपये प्रति किलो के रेट पर चीनी दिलाने के लिए कहा।

इसके बाद उसने पूणे की फर्म जेएमटीसी खुशी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक भार्गे से भी बात कराई। दोनों पर भरोसा कर उन्होंने फर्म के साथ लिखित अनुबंध किया और 579 मीट्रिक टन चीनी के लिए भुगतान किया। अगस्त माह में सात तारीख को उन्होंने तीन बार में 25 लाख, 32 लाख और 23 लाख रुपये का भुगतान किया। 12 अगस्त को बाद नौ लाख और 13 लाख का, 14 तारीख को 27 लाख और 10-10 लाख, 19 अगस्त को 3.75 लाख, 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए।



कुछ दो करोड़ आठ लाख रुपये का भुगतान किया। इसमें से कुछ धनराशि संदीप सनप ने अपनी पत्नी के खाते में भी ली। आरोप है कि 332 मीट्रिक टन चीनी आरोपितों ने भेजी लेकिन 227 मीट्रिक टन चीनी भुगतान होने के बावजूद नहीं भेजी। कई बार अनुरोध करने पर भी आरोपितों ने चीनी की सप्लाई नहीं दी। इसके बाद काल पर 89 लाख रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि भुगतान संबंधी दस्तावेज मंगाए गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

Share:

  • आसमान का सिकंदर तेजस फाइटर जेट... एयरफोर्स ने की सवा करोड़ की डील

    Sun Dec 14 , 2025
    नई दिल्ली। मॉडर्न वारफेयर (Modern Warfare) में एयर पावर की अहमियत से हर देश वाकिफ है. यही वजह है कि एरियल स्‍ट्राइक के तमाम साजो-सामान जुटाने में कोई भी देश कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. लॉन्‍ग रेंज की मिसाइल (Long-range missile) हो या ड्रोन या फिर फाइटर जेट, दुनिया में इसे हासिल करने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved