
मप्र में बढ़ सकती है सिंधिया समर्थकों की मुश्किलें
भोपाल। कर्नाटक में भाजपा की हार के बाद अब मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थकों (Scindia supporters in Madhya Pradesh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 2019 में कांग्रेस और जेडीएस के टूटे 15 विधायकों में से 12 विधायकों को इस बार टिकट दिया गया था, लेकिन इनमें से 9 विधायकों को करारी हार मिली है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश में भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां भी लगभग ढाई साल पहले सिंधिया के समर्थन में 22 विधायक भाजपा में शामिल हुए थे, जिसके कारण कांग्रेस सरकार गिर गई थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव में सिंधिया समर्थकों को टिकट दिया जाता है तो कर्नाटक जैसा हाल न हो जाए इसको लेकर भाजपा चिंतित है।
कमलनाथ ने मांगी रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कमलनाथ ने सभी जिला प्रभारियों से रिपोर्ट मंगवाई है। रिपोर्ट के बाद कमलनाथ मंडल, सेक्टर, बूथ कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved