
लेह । लद्दाख में (In Ladakh) सेना का ट्रक नदी में गिरने से (An Army Truck Falls into River) एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित (Including A JCO) नौ सैनिकों (9 Soldiers) की मौत हो गई (Died), जबकि एक अन्य घायल हो गया (Another was Injured) ।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कथित तौर पर लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके के कियारी में शनिवार को हुई, जब 10 सैनिकों को ले जा रहा सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। जवान कारू गैरिसन से कियारी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved