उज्जैन। नेहरू नगर निवासी (nehru nagar resident) एक युवक ने मर्ज हो चुकी बैंक के चेक देकर 90 हजार रूपए की धोखाधड़ी की। जांच क बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज (fraud case registered) कर लिया है।
पूरा मामला इसप्रकार है- मंछामन कालोनी निवासी शुभम पिता अमृतलाल जायसवाल ने 8 दिसंबर 21 को नेहरू नगर निवासी भरत चौहान को 90 हजार रूपए उधार दिए। भरत चौहान ने नकद रूपए लौटाने का वादा किया और शुभम को 90 हजार रूपए का चेक यूनाइटेड बैंक का दिया। शुभम ने जब भरत से रूपयों की मांग की तो उसने रूपए देने में आनाकानी की। इस पर शुभम ने उक्त चेक अपने बैंक खाते में जमा करवा दिया । बैंकवालों ने शुभम को बताया कि उक्त बैंक दो वर्ष पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो चुकी है। अब यह चेक किसी काम का नहीं है। इस पर शुभम ने भारत के खिलाफ पुलिस थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार भारत के खिलाफ घट्टिया थाने में भी एक प्रकरण दर्ज है। मामले में भरत की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved