img-fluid

मोदी, शाह, नड्डा सहित तमाम सहयोगियों ने याद किया जेटली को

August 24, 2020

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक नेताओं ने अपने पूर्व सहयोगी एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्‍हें यादकर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। स्‍व. जेटली को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल आज ही के दिन हमने उन्हें खो दिया था।

श्री मोदी श्री जेटली को स्मरण करते हुए ट्वीट किया , “पिछले साल आज के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने मित्र की बहुत याद आती है। अरुण जी ने मेहनत से देश की सेवा की। उनका बौद्धिक, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था।” प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ श्री जेटली के एक भाषण का वीडियो भी अपलोड किया है।

इसी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह हमेशा परिवर्तनकारी दृष्टि और देशभक्ति के लिए याद किए जाएंगे। शाह ने कहा , “ अरुण जेटली जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी,प्रखर वक्ता और एक महान इंसान थे। वह मित्रों के मित्र थे , उनके सामान भारतीय राजनीती में दूसरा नहीं है । उन्हें हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देश भक्ति के लिए याद किया जायेगा।”

वहीं, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा। श्री नड्डा ने श्री जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा, “ प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।”

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आज कहा कि उन्हें एक सफल वित्त मंत्री, कुशल वक्ता और मित्रता निभाने वाले व्यक्ति के रुप में याद किया जाएगा। श्री चौहान ने श्री जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा ‘आज के ही दिन अरुण जेटली जी के रूप में हमने देश के लिए समर्पित एक सपूत, योग्य नेता और गुणी साथी को खो दिया था, जिनके अभूतपूर्व तथ्यों और तर्कों को सुनकर लोग अवाक रह जाते थे। उन्हें सदैव एक सफल वित्त मंत्री, कुशल वक्ता व मित्रता निभाने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जायेगा।’

 

मुख्यमंत्री ने कहा ‘कैंसर जैसी असाध्य बीमारी होने के बावजूद स्व.जेटली जी की जिंदादिली कम न हुई। उनके ठहाके और काम कभी नहीं रुके। अंतिम सांस तक कर्म करने वाले योद्धा के असमय दुनिया छोड़कर जाने से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, वह कभी न भर सकेगा। उनकी पुण्यतिथि पर चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।’

Share:

  • सोनिया गांधी ने की अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश

    Mon Aug 24 , 2020
    नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर नेतृत्व का बड़ा संकट गहरा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज शुरू हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश कर देशभर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved