
न्यूयार्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई है।
बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में मार्सेल ग्रानोलर्स और हारासियो जेबालोस की जोड़ी ने शिकस्त दी। बोपन्ना और शापोवालोव ने काफी मेहनत की लेकिन ग्रानोलर्स और हारासियो की जोड़ी ने उन्हें 4-6, 6-7(1) से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
यह बोपन्ना का इस साल डेविस कप के बाद पहला टूर्नार्मेट था। मार्च में वह डेविस कप के मैच में क्रोएशिया के खिलाफ लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे। यह टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकन ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो 13 सितंबर तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved