img-fluid

विदा लेंगे गणपति, नहीं निकलेंगे विमान

August 29, 2020
गुना। गणेश चतुर्थी पर घर-घर में पधारे पार्वती नंदन भगवान गजानंद सात दिन तक अपनी पूजा अर्चना कराने के बाद 29 अगस्त को फूल डोल ग्यारस पर विदा लेंगे। इस दौरान सिंगवासा में भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा और इस दौरान गणपति बप्पा मोर्या, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे वातावरण में गुंजयमान होते रहेंगे।
हालांकि अन्य त्यौहारों की तरह इस पर्व पर भी कोरोना वायरस संक्रमण की काली छाया देखने को मिल रही है। यहीं कारण है कि इतिहास में पहली बार फूल डोल ग्यारस पर बप्पा धूम-धड़ाके के साथ विदाई नहीं दी जा सकेगा। इस दौरान न तो पारंपरिक विमान निकल पाएंगे और न अखाड़े देखने को मिलेंगे। इसके मद्देनजर बप्पा के भक्तों में निराशा का माहौल है।
हुई आराधना, नहीं लगीं मनमोहक झांकियां
गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश जी को घर-दुकानों में प्रतिष्ठित करने के बाद उनकी आराधना में श्रद्धालु डूबे रहे। हालांकि इस दौरान हर साल जिले भर में लगाई जाने वालीं भगवान श्री गणेश जी की मनमोहक झांकियां नहीं लगीँ। जिससे गणेशोत्सव के बावजूद रात के समय रौनक देखने को नहीं मिली। गौरतलब है कि हर साल जिले में हजारों और शहर में सैकड़ों स्थानों पर झांकियां लगाई जातीं थीं। जिनमें भगवान गणपति जी को विभिन्न रुपों में विराजित किया जाता था। कहीं भगवान गणेश जी अपने मूषक की सवार करते दिखाई देते थे तो कहीं रिद्धि-सिद्धि के साथ  विराजे होते थे। श्रद्धालु अपने आराध्य विघ्न विनाशक के दर्शन कर धन्य हो जाते थे।

Share:

  • अब खत्म होगी मोहलत, नहीं मिलेगी EMI पर छूट

    Sat Aug 29 , 2020
    मुंबई। कोविड-19 महामारी के बीच कारोबारीबुरी तरह प्रभावित हो रहे थे इसलिए रिजर्व बैंक ने कंपनियों तथा व्यक्तिगत लोगों को राहत देते हुये ऋण की किस्तों के भुगतान पर एक मार्च से छह महीने के लिए छूट दी थी। अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक संभवत: बैंकों के लोन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved