img-fluid

आईपीएल में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, निजी कारणों के चलते लौटे घर

August 29, 2020

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं और अब वे पूरे सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने टीम के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, “सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन प्रदान करता है।”

रैना की भारत वापसी सीएसके के लिए एक और बड़े झटके की तरह है, क्योंकि इससे पहले कल यह भी खबरें आईं थीं के टीम के कम से कम 10 सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। इन संक्रमित सदस्यों में एक गेंदबाज भी शामिल बताया जा रहा है। जिसके चलते उन्होंने अपने प्रशिक्षण की शुरुआत को अगले महीने तक स्थगित कर दिया है, जबकि अन्य टीमें पहले से ही दुबई और अबू धाबी में नेट्स में पसीना बहा रही हैं।

रैना ने हाल ही में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अमेरिका करेगा सीरिया में ISIS के पाकिस्‍तानी आतंकवादियों की जांच , बढ़ेगी इमरान की टेंशन

    Sat Aug 29 , 2020
    इस्‍लामाबादः पाकिस्तान प्रयोजित आंतकवाद के खिलाफ अमेरिका ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है जिससे इमरान खान सरकार की टेंशन बढ़ सकती है। । अमेरिकी सरकार द्वारा सीरिया में सक्रिय पाकिस्‍तानी आतंकवादियों की भूमिका की जांच करने के इस ऐलान से पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं । बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved