img-fluid

नगर निगम के दरोगा की कोरोना से मौत

August 30, 2020


इन्दौर। किला मैदान झोन पर तैनात एक दरोगा की पिछले दिनों तबीयत बिगडऩे पर एमटीएच में भर्ती किया गया था, जहां कल देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इससे पहले ही कुछ निगमकर्मियों की कोरोना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड 4 में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के दरोगा जगदीश करोसिया को पिछले दिनों बुखार और सर्दी-खांसी के चलते हास्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था और पिछले दो दिनों से ज्यादा तबीयत बिगड़ गई थी और देर रात एमटीएमच में उनकी मौत हो गई। उनके साथ कार्यरत रहे निगमकर्मियों ने खुद को क्वारेंटीन कर लिया है। इससे पहले भी निगम ने कई लोगों को कोरोना होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया थी और इनमें कुछ बाबू और अधिकारी की मृत्यु हो गई थी।

Share:

  • मप्र में पैदा हुए बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम शिवराज ने की पीएम मोदी से बातचीत

    Sun Aug 30 , 2020
    भोपाल । मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर और अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति के बीच 411 गांव प्रभावित हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है और अब तक लगभग 8000 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved