
हैदराबाद। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में रविवार को कोरोना काल में सरकार द्वारा बनाए उन तमाम नियमों की जमकर धज्जियां खुलेआम उड़ीं, जिन्हें जनता के जीवन को बचाए रखने के लिए बनाया गया है । यहां सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग जमा हुए। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी उल्लंघन हुआ, किसी ने कोई भी नियमों का पालन नहीं किया ।
यहां खुलेतौर पर कोरोना को लेकर सबकुछ जानने के बाद भी हर साल की तरह इस बार भी मुहर्रम के दसवें दिन ‘बीबी का आलम’ जुलूस निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में निकले इस जुलूस में शिया मुस्लिम समाज के लोगों की बड़ी तादाद देखी गई। जबकि तेलंगाना में शनिवार तक एक लाख से अधिक मामले दर किए जा चुके थे, जिसमें 31284 सक्रिय मामले हैं, 818 लोगों की मौत हुई है और 90 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं।
बतादें कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रविवार देर रात तक संक्रमण के 74 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार 36.13 लाख से अधिक हो गया जबकि 875 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 64,500 से अधिक हो गयी। केंद्र सरकार लगातार लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है और सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी कह रही है। लेकिन यहां देखा यही गया कि इस जुलूस के दौरान कोई भी सरकार की उनके भले के लिए ही बनाई गई कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइन मानने को तैयार नहीं था ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved