
रांची। भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के द्वारा जेईई एवं नीट परीक्षा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि शिक्षा में राजनीतिकरण नहीं होनी चाहिए परंतु वर्तमान की राज्य सरकार द्वारा शिक्षा पर राजनीतिकरण किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है ।राज्य सरकार का शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। राज्य सरकार को जितना सहयोग करना चाहिए था उतना सहयोग नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि जेईई एवं नीट और की परीक्षा जो आयोजित की जा रही है उसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा झारखंड के पांच शहरों में परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता शिविर लगाया जाएंगे(रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद,) । साथ ही बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं के सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है जिस किसी भी छात्र छात्रोंओ को कोई भी असुविधा हो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा भाजपा रचनात्मक काम में विश्वास करती है इसी उद्देश्य को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता परीक्षा के दिन निस्वार्थ भाव से छात्र छात्राओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अपनी सेवा देने के लिए खड़े रहेंगे। पांच केंद्रों पर लगभग 22000 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे ।सभी केंद्रों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर खड़ा रहेंगे और छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved