फ्लोरिडा । खराब मौसम की वजह से स्पेस एक्स ने रविवार को स्टारलिंक प्रॉजेक्ट की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया। स्पेस एक्स के मुताबिक, अगले महीने यानी एक सितंबर को लॉन्च करने की दोबारा कोशिश की जाएगी। इस बात की जानकारी स्पेस एक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी। स्पेस एक्स के मुताबिक, SLC-40 से SAOCOM 1B की लॉन्चिंग रविवार को होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे टाल दिया गया। अब इसकी लॉन्चिंग एक सितंबर को होगी।
Targeting launch of SAOCOM 1B at 7:18 p.m. EDT tonight. Falcon 9 and SAOCOM 1B are vertical on SLC-40. Weather continues to be 40% favorable for liftoff pic.twitter.com/jCIYnIc8Ju
— SpaceX (@SpaceX) August 30, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved