img-fluid

आईपीएल: यूएई जाने से पहले केन विलियमसन के मन में आशंका

September 03, 2020

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम में कोरोनावायरस के मामले पाए जाने से उनके मन में यूएई यात्रा को लेकर आशंका पैदा हो गई है।

विलियमसन ने कहा कि अब वे अपने स्वास्थ्य और परिवेश को लेकर सतर्क रहना ज्यादा आवश्यक समझते हैं।

विलियमसन आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ने के लिए गुरुवार को यूएई रवाना होंगे।

बता दें कि, तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में पिछले हफ्ते 13 सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित मिले थे। इन सदस्यों में दो भारतीय खिलाड़ी थे और बाकी सब स्टाफ के सदस्य थे। इस खबर के बाद सीएसके के खेमे में खौफ का माहौल है।

विलियमसन ने रेडियो न्यूजीलैंड को बताया, “निश्चित रूप से यह एक बुरी खबर है। आप यह नहीं सुनना चाहते की किसी को कोरोनावायरस है।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे मुख्य रूप से स्पर्शोन्मुख हैं, इसलिए उम्मीद है कि एक और लॉकडाउन अवधि के माध्यम से, वे सभी वापस आ जाएंगे और हम सुरक्षित रहेंगे।”

विलियमसन ने कहा, “थोड़ी आशंका जरूर है। निश्चित रूप से जैसे-जैसे आप समय के करीब आते हैं, आप सोचने लगते हैं कि आपको बहुत सतर्क और अनुशासित होना पड़ेगा।”

विलियमसन ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि आईपीएल में सभी टीमों को अलग-अलग होटलों में रखा जाएगा।

विलियमसन के अलावा इस साल के आईपीएल में न्यूजीलैंड के पांच और खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

आईपीएल का इस साल का सत्र भारत की जगह यूएई में आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि भारत में कोरोनावायरस का प्रभाव काफी ज्यादा है। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • छात्रों के भविष्य को लेकर राजनीति बंद करें मुख्यमंत्री : विजयवर्गीय

    Thu Sep 3 , 2020
    कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जेइइ-नीट की परीक्षा में बंगाल के 75 फीसदी विद्यार्थियों के भाग नहीं लेने के बयान पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता जी मुख्यमंत्री जैसे एक महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। इस पद पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved