
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के तार में कल शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने रिया चक्रवर्तीके घर पर रेड कि थी जिसमे उन्होंने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था।
आज हो सकती है रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी
सुत्रों की मानें तो, आज रिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और गिरफ्तार भी किया जा सकता है, क्योंकि NCB के सामने दिए गए बयान कोर्ट के सामने दिए गए बयान के बराबर होते हैं.
पूछताछ के दौरान सैमुअल मिरांडा ने बतया कि उसने शौविक के कहने पर ड्रग्स डीलर से ड्रग्स मंगवाए। वही शौविक चक्रवर्ती ने ये कहा कि उसने रिया के कहने पर सैमुअल को ड्रग्स लाने को कहा। इस बयान के आधार पर NCB रिया को गिरफ्तार कर सकती है। NCB ने शौविक और सैमुअल को ड्रग्स चैट के सबूत दिखाए थे। शौविक और सैमुअल को आज एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी और दोनों की रिमांड की मांग कर सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved