img-fluid

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ हुए बंद

September 07, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

कारोबार के अंत में आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60.05 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 38,417.23 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वालाा संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.20 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 11,355.05 के स्‍तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में 1212 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 1461 शेयर गिरावट के साथ और 187 शेयर अपरिवर्तित रहे। वहीं, निफ्टी पर भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचयूएल और आईटीसी टॉप गेनर रहे, जबकि एमएंडएम, यूपीएल, गेल, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी टॉप लूजर रहे।

वहीं, सेक्टरों में एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स हरे रंग में समाप्त हुए, जबकि ऑटो, बैंक, ऊर्जा और इन्फ्रा लाल निशान पर बंद हुआ।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरावट के साथ 73.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

वहीं, भारतीय रुपया कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 20 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.34 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.03 के ऊपरी स्तर और 73.44 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, शुक्रवार को रुपया 73.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक हासिल करने वाला चौथा देश बना भारत

    Mon Sep 7 , 2020
    नई दिल्ली : भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो हवा में आवाज की गति से छह गुना तेज गति से दूरी तय करने में सक्षम है।अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा ऐसा देश बन गया है, जिसने खुद की हाइपरसोनिक तकनीक विकसित कर ली है और इसका सफलतापूर्वक परीक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved