
नई दिल्ली । गृह मंत्रालय ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब एसोसिएशन, पंजाब की लंबे समय से चली आ रही मांग पर बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने कमेटी को विदेशों से सीधे दान लेने की इजाजत दे दी है।
गृह मंत्रालय ने एसोसिएशन की पुरानी मांग पर संज्ञान लेते हुए उसे फॉरेन करंसी रेगुलेशन एक्ट-2010 के अंतर्गत पंजीकृत कर दिया है। दरअसल, 27 मई 2020 को एसोसिएशन ने गृह मंत्रालय से विदेशों से सीधे दान लेने की इजाजत मांगी थी जिसे गृह मंत्रालय ने स्वीकृत कर लिया। मंत्रालय ने फिलहाल, पांच साल के लिए इसे मान्यता दी है। उसके बाद एसोसिएशन को फिर से इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय की इजाजत लेनी होगी।
उल्लेखनीय है कि श्रद्धालुओं द्वारा गुरुद्वारों को दिए जाने वाले दान और फंडिंग से एसोसिएशन कई तरह के मानव कल्याण के काम करती है। जैसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा, लंगर, आपदा के समय लोगों की मदद करने के साथ-साथ अन्य कई तरह के परोपकार के काम करती है। अब विदेशों से सीधा पैसा मिलने से कमेटी इन कामों को और भी बड़े पैमाने पर करने में समर्थ हो सकेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved