
भोपाल। देश में अलग पहचान बनाने वाला अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 एवं 20 दिसम्बर को ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अभी तक 300 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों ने सम्मलेन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सुनील जैनाविन ने बताया कि देश के प्रमुख शहरों में सिलसिलेवार जिला संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी मन्दिर समितियों एवं समाज के विभिन्न संगठन प्रमुखों के पास विवाह योग्य युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म उपलब्ध कराए हैं। आयोजन समिति ने अभिभावकों, रिश्तेदारों व नातेदारों की सुविधा के लिए आइटी सेल का गठन किया है। जिसमें सोशल मीडिया और इन्टरनेट के विशेषज्ञ युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों से भी विवाह युवक-युवतियां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved