
इंदौर। कल शुक्रवार को एक युवती सोनिया खंडेलवाल इंदौर के C21 मॉल की तीसरी मंज़िल से खुदखुशी के इरादे से कूद गयी थी। उसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। सोनिया की शादी शुभम खंडेलवाल से 15 दिन पहले हुई थी। वह आरडी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन की छात्रा थी।
उज्जैन नगर निगम के ठेकेदार शुभम खंडेलवाल का बुधवार को रहस्यमय तरीके से निधन हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, यह एक रहस्य है कि शुभम ने जहर खाया था या सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी। इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है। यह दुर्घटना बड़नगर रोड पर नलवा के पास हुई, जहां से शुभम को जेके नर्सिंग होम ले जाया गया। पोस्टमार्टम माधव नगर पुलिस स्टेशन की देखरेख में किया गया और शव को शुभम के परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शुभम ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें एक नगरपालिका इंजीनियर नरेश जैन और संजय खुजनेरी और चीनू नाम के व्यक्ति का जिक्र था। शुभम ने नरेश जैन का जिक्र करते हुए उत्पीड़न की बात कही। यह भी कहा जाता है कि शुभम खंडेलवाल ने सबसे पहले शहर में एक महिला पार्षद को एक सुसाइड नोट भेजा, जिसमें उन्होंने इंजीनियरों द्वारा उत्पीड़न की बात कही थी। चिंतामन थाना प्रभारी महेंद्र माकाश्रे के अनुसार, सभी एंगल की जांच की जा रही है।
कौन था C21 में सुसाइड की कोशिश करने वाली युवती का पति और क्या है उसकी मौत का रहस्य
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved