इन्दौर। गांधीनगर थाना प्रभारी और एक अन्य पुलिसकर्मी को एसपी ने चोरी के मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने पर तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने चोरी का माल बरामद कर उसकी जब्ती नहीं दर्शाई थी और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि दूसरे लोगों को फंसाने की धमकी दी जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाने में विद्युत मंडल के ठेकेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ बिजली के पोल चोरी चले गए हैं। इस पर थाना प्रभारी अनिल यादव ने कुछ चोरों को पकडक़र उनसे माल बरामद कर लिया था, लेकिन उसकी जब्ती नहीं दर्शाई थी। यही नहीं, वारदात में शामिल चोरों को छोड़ दिया था और दूसरे लोगों को फंसाने की साजिश रची जा रही थी। जब इसकी भनक एसपी महेश जैन को लगी तो उन्होंने इसकी सत्यता जानी, जिसमें थाना प्रभारी यादव तथा थानेदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उधर टीआई का कहना है कि सही आरोपियों को पकड़ा था, बस लिखापढ़ी और गिरफ्तारी दर्शाना बाकी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved