img-fluid

पुतिन को एक छोटे देश से मांगनी पड़ी माफ़ी

September 13, 2020

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर वुचिच से माफ़ी मांगी है.

रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के माफ़ी मांगने की बात की पुष्टि की है.

दरअसल, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया ज़खारोवा ने फ़ेसबुक पर राष्ट्रपति वुचिच और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फ़ोटो पोस्ट की थी जिसके नीचे अभिनेत्री शेरॉन स्टोन की टांगों की तस्वीर लगी थी.

अभिनेत्री की टांगों का ये आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट फिल्म ‘बेसिक इंस्टिक्ट’ से लिया गया है जो पहले भी काफ़ी विवादों में रहा था.

इस पोस्ट में मरिया ने लिखा था कि ऐसा लग रहा है मानो राष्ट्रपति वुचिच से राष्ट्रपति ट्रंप पूछताछ कर रहे हैं.

“अगर आपको व्हाइट हाउस में बुलाया जाए लेकिन आपकी कुर्सी ऐसे रखी गई है जैसे कि आप किसी जांच के लिए बुला गए हैं, तो बेहतर है आप दूसरी तस्वीर (शेरॉन स्टोन) की तरह बैठिए. चाहे आप कोई भी हों. बात मान कर देखिए.”

इस पोस्ट पर आपत्ति के बाद मरिया ने बीते रविवार को माफ़ी मांग ली थी. उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को ग़लत समझा गया.

उनका स्पष्टीकरण था कि उनका निशाना अमरीका के घमंड पर था, ना कि सर्बिया के राष्ट्रपति पर.

गुरुवार को वुचिच ने सर्बियन टीवी से कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने मुझसे कभी किसी बात के लिए माफ़ी नहीं मांगी थी और ना ही उनके विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव ने. लेकिन इस बार दोनों ने मांगी है.”

वुचिच ने बताया कि पुतिन ने उनसे फ़ोन पर बात की है. साथ ही उन्होंने कहा, “हम दोनों के रिश्ते अच्छे हैं और मेरे लिए ये एक ग़ैर-ज़रूरी और आया-गया मामला है.”

मरिया ज़खारोवा

ज़खारोवा की ये फ़ेसबुक पोस्ट तब सामने आई जब वुचिच ने व्हाइट हाउस में कोसोवो के साथ सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए.

उनकी ये पोस्ट सर्बिया और अमरीका के संबंधों को लेकर रूस की परेशानी के तौर पर देखी गई.

सर्बिया लंबे वक़्त से रूस का सहयोगी रहा है और दोनों ही कोसोवो को स्वतंत्र राष्ट्र नहीं मानते.

उनकी इस पोस्ट के बाद राष्ट्रपति वुचिच ने टीवी पर टिप्पणी की थी, “मरिया ज़खारोवा ज़्यादातर अपने बारे में ही बात करती हैं और उनके पुराने ख़याल और बेहूदापन ना सिर्फ़ उनके बारे में बताते हैं बल्कि उन लोगों के बारे में भी जिन्होंने उन्हें वो पद दिया है.”

Share:

  • जानिए अक्षय कुमार क्यों पीते हैं गोमूत्र, क्या हैं इसके फायदे

    Sun Sep 13 , 2020
    मुंबई। अक्षय कुमार बेशक बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं। फिटनेस के लिए वो नियमित रूप से स्ट्रिक्ट डाइट और कसरत करते हैं और हमेशा स्वस्थ जीवन शैली की आदत को अपनाने की आदतों को लेकर जागरुक और मुखर भी रहते हैं। हाल ही में, एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बॉलीवुड स्टार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved