img-fluid

चीन ने पोत से नौ उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए

September 15, 2020

चीन ने पीले सागर पर एक पोत से ठोस-प्रणोदक वाहक रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की कक्षा में नौ उपग्रह सफलतापूर्वक भेजे। यह समुद्र आधारित दूसरा प्रक्षेपण मिशन है। चाइना डेली ने खबर दी है कि लॉंग मार्च-11 परिवार के 10वें सदस्य लॉंग मार्च 11एचवाई2 को सुबह नौ बजकर 22 मिनट पर देबो तीन से प्रक्षेपित किया गया।

देबो तीन पोत का स्वाचालित ऊपरी हिस्सा है जिसमें मिशन के लिए बदलाव किया गया था। नौ उपग्रह जिलिन-1 गाओफे 03-1 समूह से संबंधित है। खबर में कहा गया है कि करीब 13 मिनट बाद, 535 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद इसने नौ जिनिल 1 उच्च-रिजॉल्यूशन पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह को सूर्य स्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया। तीन उपग्रह वीडियो लेंगे तथा छह फोटो लेंगे।
हर उपग्रह जिलिन प्रांत के चांगचुन के चांगगुआन सेटेलाइट टेक्नॉलोजी ने विकसित किया और प्रत्येक का वजन करीब 42 किलोग्राम है। खबर में कहा गया है कि ये कृषि, वन, भूमि संसाधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उपयोगकर्ताओं को रिमोट-सेंसिंग सेवा मुहैया कराएगा।

Share:

  • भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पीएम का जन्मदिन

    Tue Sep 15 , 2020
    संत नगर। उपनगर में भाजपा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म उत्सव सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया, पूरे सप्ताह कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होगा। मंडल के प्रवक्ता राजेश बेलानी ने बताया कि वार्ड 3, 4 व 5 में अलग अलग क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved