img-fluid

केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित, एम्‍स में भर्ती कराई गईं

September 16, 2020


रायपुर । छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की नामी आदिवासी नेत्री व केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे. ऐतिहातन उन्होंने अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लोकसभा सत्र में शामिल होने के लिए वे दिल्ली में हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रेणुका सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की एक मात्र सांसद हैं, जो केन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है. बीते मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,450 नए मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में एक दिन में आने वाले मामलों के लिहाज से यह अब तक सबसे अधिक है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के शिकार होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 70,777 हो गई है. वहीं, राज्य में मंगलवार को 773 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस अवधि में 15 संक्रमितों की मौत हुई है.

Share:

  • कोरोना काल में चरमराई नेपाल की अर्थव्यवस्था

    Wed Sep 16 , 2020
    काठमांडू । विश्व बैंक ने कृषि एवं पर्यटन व्यवसाय पर आधारित नेपाल की आर्थिक विकास दर औंधे मुंह गिरने का आकलन किया है। कृषि एवं उद्योग में मानव श्रम उपयोगिता 75 फीसद और निजी क्षेत्र में ऋण प्रावधान 35 फीसद ही रह गया है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात फीसद से घटकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved