img-fluid

लुटेरों ने घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक, नगदी समेत गहने लूटे

September 16, 2020
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्रांतर्गत शमसान घाट के पास वार्ड क्रमांक 9 निवासी एक युवक के घर में बीती रात अज्ञात तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और 70 हजार रुपये नगदी सहित चांदी के आभूषण लूट ले गए। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के पूर्व फरियादी युवक की मारपीट कर उसे बंधक बना लिया था। पुलिस ने तीनों अज्ञात लुटेरोंं के विरूद्ध भादवि की धारा 394 और 11/13 एनडीपीडीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोनू (18) पुत्र नवलकिशारे झा निवासी शमशान घाट के पास वार्ड क्रमांक 9 नरवर मंगलवार की रात्रि 1 बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे। तभी तीन अज्ञात लुटेरे उसके घर में घुस आए। जब मोनू को खटपट की आवाज सुनाई दी तो तीनों युवकों ने उसकी मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। इसके बाद चोरों ने घर की अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगदी सहित 20 हजार रुपये कीमती चांदी के आभूषण लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीडि़त ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटैरोंं की तलाश शुरू कर दी है।

Share:

  • कांग्रेस ने चीनी घुसपैठ पर, तीखी आलोचना, कहा- गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की शहादत का अपमान

    Wed Sep 16 , 2020
    नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद में एक प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर यह कहे जाने पर कि पिछले छह महीनों में कोई चीनी घुसपैठ नहीं हुई, की तीखी आलोचना की है। प्रमुख विपक्षी पार्टी ने कहा कि यह गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत का अपमान है। साथ ही इस जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved