
मुंबई। महाराष्ट्र समाज को आरक्षण दिलाने के लिए राज्य सरकार अनुकूल है। इसलिए मराठा समाज के युवक किसी भी तरह का आंदोलन न करें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठा समाज को आश्वासन देते हुए कहा कि आंदोलन सरकार जब नहीं सुनती है,तब किया जाता है। राज्य सरकार मराठा समाज के आरक्षण के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को मराठा आरक्षण पर चर्चा करने के लिए सह्याद्रि गेस्ट हाउस पर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार मराठा समाज को आरक्षण जारी रखने के लिए कानूनविदों से सलाह मशविरा कर रही है। मराठा आरक्षण को लेकर राज्य के सभी पक्ष एकमत हैं। मुख्यमंत्री ने दो तीन दिनों में सरकार मराठा समाज के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय घोषित करने वाली है।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मराठा समाज के लिए विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ है। इस मामले में सरकार जो भी निर्णय लेगी, भाजपा उसका समर्थन करने वाली है। फडवणीस ने मराठा समाज के युवकों को राज्य सरकार अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved