img-fluid

ब्रिटेन में भारतीय मूल के दंपती के पास से संदिग्ध नकदी बरामद

September 17, 2020

लंदन । ब्रिटेन में अपराध रोकथाम अधिकारियों और पुलिस ने भारतीय मूल के एक दंपती के पास से 3,00,000 पाउंड से अधिक की नकदी बरामद की है, जिसे अपराध से अर्जित किए जाने की आशंका है। राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने बताया कि दंपत्ति शैलेश और हरकित सिंगारा के उत्तर पश्चिम लंदन के एडवेयर स्थित घर से 2,00,000 पाउंड से अधिक नकदी बरामद की गई है।

एनसीए में ‘थ्रेट रिस्पान्स’ की प्रमुख रैचल हर्बर्ट ने कहा, कई ‘मनी सर्विस बिजनेस’ (एमएसबी) अवैध नकदी के लेन-देन को आसान बनाकर ब्रिटेन के लिए एक जोखिम पैदा कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि सिंगारा के व्यापारिक सहयोगी शैलेश मंडालिया के पास से भी 1,00,000 पाउंड बरामद किए हैं। यह नकदी उसके पास मौजूद एक बैग में थी। इन तीनों ने अदालत में यह दावा किया कि नकदी वैध थी और किसी भी भ्रम के लिए कई वर्षों का खराब लेखांकन (अकाउंटिंग) जिम्मेदार है।
अदालत ने 10 सितंबर को हालांकि उनकी यह दलील खारिज कर दी। मेट पुलिस ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम पार्टनर्शिप’ (ओसीपी) के प्रमुख एवं डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर टोनी ओ’सुल्लीवन बताया कि तीनों पर कोई भी आरोप नहीं है और इन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है।

Share:

  • केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल देंगी सरकार से इस्तीफा

    Thu Sep 17 , 2020
    नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल संसद में पेश कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध के चलते केंद्र सरकार से इस्तीफा देंगी। अकाली दल के प्रमुख एवं हरसिमरत कौर बादल के पति सुखबीर बादल ने संसद में इसकी घोषणा की और कहा कि अकाली दल सरकार का समर्थन जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved