img-fluid

दिल्ली सरकार आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर दे ध्यान : गुप्ता

September 18, 2020

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ल्ली में कोरोना के केस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। बुधवार को अब तक सबसे अधिक 4473 नए संक्रमित केस मिलने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि मौजूदा दिल्ली के हालात को देखते हुए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग ज्यादा कराई जाएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रतिदिन एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या को बराबर रखे तभी वास्तविकता के करीब पहुंचा जा सकेगा।

गुप्ता ने बताया कि पिछले सात दिनों में दिल्ली में हुई टेस्टिंग पर नजर डालें तो केजरीवाल सरकार सिर्फ एंटीजन टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जो कि सही नहीं है। 10 से 16 सितंबर तक 3,37,659 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए, लेकिन इस दौरान आरटी-पीसीआर के केवल 68,136 टेस्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति फिर गंभीर हो रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार को इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • जीएसटी के मामले पर राज्यों को दिया जा रहा दबाव : अमित मित्रा

    Fri Sep 18 , 2020
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष अमित मित्रा ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जीएसटी के मामले को लेकर राज्यों पर बाहुबल का इस्तेमाल कर रही है। केंद्र सरकार पर मित्रा ने आरोप लगाया कि राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए दिए गए जीएसटी विकल्पों पर राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved