img-fluid

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती

September 18, 2020

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती की है।

दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर घट कर 81.14 रुपये और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर घट कर 72.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर

दिल्ली-81.14-72.02
मुंबई-87.82-78.48
चेन्नै-84.21-77.40
कोलकाता-82.67-75.52

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.21 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.20 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.24 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.17 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.24 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कोरोना अपडेटः पिछले 24 घंटे में आए 96, 424 नए संक्रमित, 87, 472 मरीज ठीक हुए

    Fri Sep 18 , 2020
    कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 52 लाख 14 हजार पर 16वें दिन भी एक हज़ार से ज्यादा मौत पिछले 24 घंटे में 87,472 मरीज ठीक हुए मौत का आंकड़ा पहुंचा 84, 372 पर नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved