भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बड़ी कंपनियों को छोटे कारोबारियों का काम नहीं छीनने देंगे: शिवराज

  • मुख्यमंत्री ने 20 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को दिए 10-10 हजार रुपए

भोपाल। मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों पैर पसार रही हैं, छोटे-छोटे कारोबारों में आगे बढ़ रही है, लेकिन छोटे कारोबारियों का काम-धंधा नहीं छिनने देंगे। उनके अधिकारों की रक्षा की जाएगी। शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेताओं के काम में किसी तरह की बाधा नहीं आने देंगे। पंचायत एवं नगरीय निकायों में जो दिक्कतें आती है, उन्हें दूर किया जाएगा। इसके लिए पंचायत एवं निकायों को निर्देश जारी किए जाएंगे कि पथ विक्रेताओं के प्रति सम्मान से पेश आएं। वे आज सुबह राजधानी में ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 20 हजार वेडरों खातों के 10-10 हजार रुपए की कर्ज राशि जमा कराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मान से जीवन जीना सभी का हक है। सरकार उनके साथ है। गांव एवं शहरों में छोटा कारोबार करने वालों को अलग से पहचान पत्र दिया जाएगा। इसका काम शुरू हो गया है। उन्होंने सांवर, गुना समेत अन्य जिलों के गांवों के स्ट्रीट वेंडरों से चर्चा की। साथ ही उनसे पूछा कि लॉकडाउन में उन्होंने जीवन कैसे गुजारा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ व्यसायियों के साथ शिवराज सिंह चौहान हमेशा खड़ा है।

Share:

Next Post

पुलिस साइबर क्राइम डटकर करेगी मुकाबला

Thu Sep 24 , 2020
भोपाल। प्रदेश की पुलिस साइबर क्राइम का डटकर मुकाबला करेगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में 7 करोड़ 98 लाख रुपये से तैयार किये गये नवीन एवं आधुनिक तकनीक से लैस नवीन कंट्रोल.रूम के शुभारंभ एवं लोकार्पण अवसर पर यह बात कही। मिश्रा ने कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान में चुनौती बनकर उभरा […]